Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इवेंट कंपनी मामले में सुनील ग्रोवर को झटका, कोर्ट ने नारायणपुरा पुलिस को सौंपी जांच

इवेंट कंपनी मामले में सुनील ग्रोवर को झटका, कोर्ट ने नारायणपुरा पुलिस को सौंपी जांच

इवेंट कंपनी की शिकायत के बाद मेट्रो कोर्ट ने धारा 202 के तहत अहमदाबाद की नारायणपुरा पुलिस को जांच सौंप दी है.

Advertisement
  • May 18, 2017 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और अहमादाबाद की इवेंट कंपनी के साथ विवाद अब कोर्ट पहुच चुका है. इवेंट कंपनी की शिकायत के बाद मेट्रो कोर्ट ने धारा 202 के तहत अहमदाबाद की नारायणपुरा पुलिस को जांच सौंप दी है. बता दें ये मामला अहमदाबाद में एक शो करने से लेकर जुड़ा हुआ है.
 
अहमदाबाद के एक इवेंट कंपनी के मालिक राजपाल शाह ने सुनील पर अनप्रोफेशनल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. राजपाल जसोदूजा नामक का संचालन करते हैं. उन्होंने इस मामले में दावा किया है कि सुनील ग्रोवर के साथ उन्होंने कॉमेडी क्लीनिक शो करने के लिए डील की थी. शो 20 मई को अहमदाबाद में होना था.
 
इसके लिए सुनील ने कुछ पैसे एडवांस में भी ले लिए थे. लेकिन बाद में सुनील ने शो करने से इनकार कर रहे हैं. राजपाल ने यह स्वीकारा है कि सुनील के मैनेजर देवांग ने उन्हें सूचना भेज कर कहा है कि राजपाल अपना अकाउंट डिटेल भेज दें. जिससे कि उनके खाते में 10 लाख रुपए लौटा दिया जाए लेकिन सुनील शो नहीं करेंगे.
 
राजपाल ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया
राजपाल ने कहा कि सब कुछ हो जाने के बाद सुनील का अचानक शो करने से मना करना एक तरह का वादाखिलाफी है. उन्होंने कहा कि सुनील ने जब पैसे लिए थे तब तक सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में अचानक शो करने से मना करना समझ नहीं आता है.

Tags

Advertisement