पणजी: गोवा में फुट ओवर ब्रिज टूटने से 50 लोग नदीं में गिर गए हैं. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. बाताया जा रहा है कि नदी पर बने इस पुल पर कम से कम 40-50 लोग मौजूद थे. जो सभी के सभी नदी में […]
पणजी: गोवा में फुट ओवर ब्रिज टूटने से 50 लोग नदीं में गिर गए हैं. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. बाताया जा रहा है कि नदी पर बने इस पुल पर कम से कम 40-50 लोग मौजूद थे. जो सभी के सभी नदी में गिर गए. संवोरदेम नदी पर बना यह पुल काफी पुराना था.
Goa: Around 50 people fall into river after footbridge collapses in South Goa’s Curchorem, rescue operations underway, more details awaited pic.twitter.com/4dvosNCkcg
— ANI (@ANI_news) May 18, 2017
प्रशासन ने तुंरत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब खुदकुशी करने की कोशिश कर रहे एक युवक को बचाने के लिए फायर डिपार्टमेंट और इमरजेंसी सेवा के अधिकारी पुल पर खड़े थे. पुल टूटने के बाद नदी में गिरे लोगों में कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
पुल काफी पुराना था इसलिए वो 50 लोगों का भार नहीं सह पाया. लोगों ने बाताया कि इस पुल का निर्माण सदियों पहले पुर्तगालियों ने करवाया था. जो की अब जर्जर अवस्था में चला गया था. लेकिन पुल पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण यह हादस हुआ है.