नई दिल्ली : भारत समेत दुनिया के करीब डेढ सौ देश रैनसमवेयर वायरस की चपेट में हैं और दावा किया जा रहा है कि इस साइबर हमले के पीछे नॉर्थ कोरिया हो सकता है, क्योंकि इस मुल्क का तानाशाह सनक में क्या कर जाये कोई नहीं जानता. जब किम जोंग पेटभर शराब पी लेता है तो ऐसे-ऐसे कांड कर देता है कि सुनने वाले दांतो तले उंगली दबा लेते हैं.
करीब-करीब पूरी दुनिया रैनसमवेयर वायरस की चपेट में है और इस साइबर हमले को लेकर शक नॉर्थ कोरिया पर है. गूगल के कुछ स्टाफ का मानना है कि ये साइबर हमला नॉर्थ कोरिया ने किया है और इसमें शक नहीं कि जब जब किम जोंग सनकता है, कोई ना कोई कांड कर देता है. ये सनकी तानाशाह अपनी लाइफ स्टाइल पर अरबों रुपये उड़ा देता है और पेटभर शराब पीने के बाद मिसाइल दागने के आदेश देता है.
किम जोंग अपनी अय्याशी में कोई कसर नहीं छोड़ता. तानाशाह के लिए विदेशों से शराब और खाना आता है, तो वहीं ऐशोआराम के लिए किम जोंग के पास अपना प्राइवेट जेट है और महल के सामने ही रनवे भी बनवा रखा है. इसके अलावा किम जोंग की कारों के काफिले में 100 से ज्यादा लग्जरी कारें शामिल हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)