शिवसेना पार्षद के घर खुलेआम नकल, 27 इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

परीक्षा में छात्रों के नकल करने के किस्से तो आपने कई सुने होंगे लेकिन हाल ही में जो मामला सामने आया उसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे, देर रात शिवसेना पार्षद सीताराम सुरे के घर पेपर में नकल करते हुए 27 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
शिवसेना पार्षद के घर खुलेआम नकल, 27 इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

Admin

  • May 18, 2017 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
औरंगाबाद : परीक्षा में छात्रों के नकल करने के किस्से तो आपने कई सुने होंगे लेकिन हाल ही में जो मामला सामने आया उसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे, देर रात शिवसेना पार्षद सीताराम सुरे के घर पेपर में नकल करते हुए 27 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
 
शिवसेना पार्षद के घर पर सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा चल रही थी. छात्रों के अलावा पुलिस ने प्राध्यापक विजय केशवराव आंधाले, साईं इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के संचालक गंगाधर नाथराव मुंडे और उसके भाई मंगेश नाथराव मुंडे को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सभी साईं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं. 
 
इस घटना के सामने आने के बाद डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने साईं इंजीनियरिंग कॉलेज का परीक्षा केंद्र रद्द कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि साईं कॉलेज के 47 छात्रों ने पेपर दिया जिसमें से 27 छात्रों ने पांच बजे पेपर खत्म होने से पहले अपने पेपर पर पेंसिल से संकेत दिया था, साथ ही छात्रों से पैसे लेने की बात भी सामने आ रही है.
 
ये सभी छात्र एक बार फिर रात 12 बजे पार्षद सीताराम के घर आए, यहां उन्हें फिर से आंसर शीट दी गई, केवल इतना ही नहीं प्राध्यापक ने इन छात्रों को मॉडल आंसर शीट की नकल भी दी. बता दें कि छात्र इससे पहले अपने पेपर को हल कर पाते पुलिस ने वहां छापेमारी कर सभी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार छात्रों में पार्षद का बेटा किरण सुरे भी शामिल है.

Tags

Advertisement