Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब एक्टिंग करने जा रही हैं राधे मां, फिल्म का नाम सुनकर हो जाएंगे दंग

अब एक्टिंग करने जा रही हैं राधे मां, फिल्म का नाम सुनकर हो जाएंगे दंग

खुद को देवी का अवतार बताने वाली राध मां अब जल्द ही नए अवतार में नजर आने वाली हैं. दरअसल राधे मां एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है.

Advertisement
  • May 18, 2017 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: खुद को देवी का अवतार बताने वाली राध मां अब जल्द ही नए अवतार में नजर आने वाली हैं. दरअसल राधे मां एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है.
 
इस वेब सीरीज शो का नाम  ‘No Casting No Couch Only Ouch? है. इस वेब शो में राधे में मुख्य किरदार में नजर आएंगी. राधे मां इस किरदार के जरिए अपने भक्तों को अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन करेंगी. इसके साथ ही हर वक्त साथ रहने वाले भक्त भी नजर आएंगे.
 
इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर रम्मन हांडा कर रहे हैं. जिनके मुताबिक इस शो के माध्यम से लोग एक्चुअल राधे मां के बारे में जान सकेंगे. मेरे लिए राधे मां का मतलब है ‘राह दे मां’ मतलब की ऐसी मां जो सही रास्ता दिखाती है.
 
Displaying IMG-20170518-WA0015.jpg
 
इस शो की शूटिंग 15 मई से राधे मां के बोरीबली बंगले में शुरू हो चुकी है. एक एपिसोड भी शुरू हो गया है और दूसरा एपिसोड शूट होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पहला एपिसोड रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म मुहूर्त संजीव गुप्ता ने किया है.
 
Displaying IMG-20170518-WA0016.jpg
 
कौन हैं राधे मां और कैसे हुईं फेमस-
 
राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था. इनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी मोहन सिंह से हुई है. शादी के कुछ दिनों बाद उन्होंने आध्यात्मिक जीवन की ओर अपना रूख कर लिया. फिर कुछ वक्त के बाद मुंबई आ गई और राधे मां के नाम से मशहूर हो गईं. फिलहाल राधे मां के खिलाफ कई राज्यों में कई मामले चल रहे हैं.
 

 

Tags

Advertisement