सूती को बढ़ावा देने के लिए स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर चलाया कैंपेन, मिल रहा है जबर्दस्त रिस्पांस

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक नए कैंपेन की शुरूआत की है. स्मृति ईरानी ने सूती साड़ी के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते लोगों को भी सूती कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने लिखा मैं सूती कपड़ों के साथ गर्मियों का जश्न मनाती हूं.

Advertisement
सूती को बढ़ावा देने के लिए स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर चलाया कैंपेन, मिल रहा है जबर्दस्त रिस्पांस

Admin

  • May 17, 2017 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक नए कैंपेन की शुरूआत की है. स्मृति ईरानी ने सूती साड़ी के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लोगों को भी सूती कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने लिखा- मैं सूती कपड़ों के साथ गर्मियों का जश्न मना रही हूं. 
 
ट्विटर पर हैशटैग #CottonIsCool के साथ उन्होंने इस मुहिम में राजस्थान की मु्ख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई लोगों को जोड़ा. 
उन्होंने इस मुहीम की शुरूआत से पहले लिखा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा सूती कपड़ा बनाने वाला देशों में से एक है. स्मृति ईरानी के इस कैंपने को जबर्दस्त रिस्पांस मिला. कई सेलिब्रिटी ने सूती कपड़ा पहने अपनी फोटो ट्विटर पर डाली.
 
राजनीति जगत के अलावा फिल्म और स्पोर्टस् जगत के भी कई दिग्गज स्मृति इरानी की इस मुहीम का हिस्सा बने. बॉक्सर विजेंद्र सिंह और मोहम्मद कैफ  भी सूती का कुर्ता पहने अपनी फोटो डाली
 
 
इनमें अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी के अलावा विरेंद्र सहवाग, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर, रघुवर दास, पीयूष गोयल, राजीव प्रताप रूडी, गुल पनाग, जयंत सिन्हा जैसे कई लोग शामिल हुए.
 
गौरतलब है कि पिछले साल स्मृति इरानी ने इसी तरह का #IWearHandloom campaign शुरू किया था. कई लोगों ने इसी हैशटैग के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर डाली थी. 
 

Tags

Advertisement