लड़कियों के इनरवियर बनाने वाली कंपनी ने क्यों ट्रेंड कराया #WeAreAllfabulous ?
जब भी कपड़ों के बाहर ब्रा की हल्की सी स्ट्राइप दिख जाए तो हमलोग झट से छिपाने लगते हैं. एक लड़की के लिए ब्रा दिख जाना ही अपने आप में बड़ी बात होती है. क्योंकि ब्रा हमारे लिए एक कपड़ा नहीं होता बल्कि एक छिपाने वाली चीज होती है. अगर लड़का बनियान पहन के निकले तो MACHO और लड़की की ब्रा दिख जाए तो हर 'एक आदमी के मुंह से निकल जाए तो हे भगवान ये क्या दिख गया.'
May 17, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जब भी कपड़ों के बाहर ब्रा की हल्की सी स्ट्राइप दिख जाए तो हमलोग झट से छिपाने लगते हैं. एक लड़की के लिए ब्रा दिख जाना ही अपने आप में बड़ी बात होती है. क्योंकि ब्रा हमारे लिए एक कपड़ा नहीं होता बल्कि एक छिपाने वाली चीज होती है. अगर लड़का बनियान पहन के निकले तो MACHO और लड़की की ब्रा दिख जाए तो हर ‘एक आदमी के मुंह से निकल जाए तो हे भगवान ये क्या दिख गया.’
ब्रा को लेकर कई लोग शर्माते है खुलकर बाते नहीं करते हैं ऐसे लोगों के लिए enamor ब्रैंड ने एक ‘एड’ रिलीज किया है. इस इनरवियर पर बनी एड को सोशल मीडिया पर खासकर ट्रेंड कराया गया. ताकि इस एड के बाद कोई भी लड़की ब्रा पहनते वक्त एक बार प्राउड के साथ अपनी बॉडी को देखें.
emamor ब्रैंड की बात करें तो हर तरह की ब्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस एड में कई तरह के ब्रा की डिजाइन दिखाएं गए हैं.
खासकर चार तरह के ब्रा को इस एड में ज्यादा दिखाया गया है.
ये हैं 4 तरह के ब्रा डिजाइन
बेसिक रूप से ब्रा में 4 तरह के ही कप टाइप्स होते हैं – Balcony ब्रा, Demi ब्रा, Full Cup ब्रा और Plunge ब्रा. हालांकि एक कप-टाइप में भी अलग-अलग कट्स हो सकते हैं. जैसे अगर Balcony ब्रा लेनी हो, तो उसमें भी आपको कई कट्स मिलेंगे. इसी तरह Demi Bra, Full Cup और Plunge Bra में कई कट्स होते हैं, जो आप अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार चुन सकती हैं.