Social Media Reaction on Padma awards 2019: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या भारत के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ. जिसमें गौतम गंभीर, कलाकार कादर खान, प्रभु देवा, कुलदीप नायर और मनोज वायपेयी जैसे दिग्गजों का नाम शामिल हैं. देखिए इन नामों के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर की प्रतिक्रियाएं कैसी रहीं.
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन भारत रत्न के नामों की घोषणा की. साथ ही पद्म पुरस्कारों की भी पूरी सूची भारत सरकार द्वारा जारी कर दी गई है. पद्म विभूषण सम्मान के लिए तीजन बाई, इस्माइल उमर गुलेह, अनिल कुमार मनीभाई नाइक और बलवंत मोरेश्वर समेत चार हस्तियों के नाम का ऐलान हुआ. वहीं 14 पद्म भूषण और 94 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान दिया जाएगा. पद्म पुरस्कारों की 2019 की सूचि में गौतम गंभीर, कलाकार कादर खान, प्रभु देवा, कुलदीप नायर और मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गजों का नाम शामिल हैं.
इन पुरस्कारों के नाम के ऐलान के तुंरत बाद ही सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. इतना ही नहीं ट्विटर पर गौतम गंभीर, भारत रत्न, भूपेन हजारिका, प्रणव मुखर्जी और नानाजी देशमुख जैसे नाम तो ट्रेंड करने लगे. गौतम गंभीर को पद्म श्री मिलने पर तो काफी यूजर ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कीं. कुछ यूजर ने इसी प्रोपेगंडा के तौर पर देखा तो कुछ ने इस फैसले का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर खूब मीम, फोटो, वीडियो वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों व अभिनेताओं से जुड़ी खबरें यूजर शेयर कर रहे हैं. वर्ल्ड कप जीतवाने में अहम भूमिका निभा चुके गंभीर की तस्वीर खूब फैंस शेयर की. बता दें इस बार के पुरस्कारों में गौतम गंभीर व सुनील छेत्री, टेबिल टेनिस में राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता शरत कमल, तीरंदाजी में बॉम्बलया देवी लैशराम, कुश्ती में बजरंग पूनिया, शतरंज में हरिका द्रोणावल्ली, बास्केटबॉल में प्रशांति सिंह, और कबड्डी में अजय ठाकुर के नाम शामिल हैं. देखें सोशल मीडिया पर पद्म पुरस्कारों के ऐलान के बाद कैसी रही प्रतिक्रियाएं.
Some lifelong losers are now debating whether Gautam Gambhir (the Man who helped us win 2 World Cups) deserves Padma Shri or not just because his political view is not inclined to theirs. And they call themselves "Tolerant", "Liberal", "Intellectuals".#PadmaAwards #GautamGambhir pic.twitter.com/6q6WgdC6nf
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) January 25, 2019
@GautamGambhir
One more addition in this gallery ❤️
Congrats
"PADMASHRI GAUTAM GAMBHIR" pic.twitter.com/lMLil8ss7C— Mahima (@im_mahima) January 25, 2019
https://twitter.com/ApurvPandey1008/status/1088846044031381504
Sunil Chhetri, Gautam Gambhir, Bajrang Punia among eight sports stars to be honoured with #PadmaAwards pic.twitter.com/n2XWRpOLLu
— 🇮🇳 Anurag Nishad 🇮🇳 (@AnuragN61265128) January 25, 2019
Gautam Gambhir gets Sadma Shri award.😂😁 pic.twitter.com/5AP2bynVx4
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) January 25, 2019
No this is not a hoax, he’s very much alive, healthy and kicking and will be collecting his Padma Bhushan Award. Congratulations MDH wale Dada ji .. Mahashay Dharam Pal Gulati ji. pic.twitter.com/Iw1NgYfolO
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) January 25, 2019
https://twitter.com/Rishabhjain6377/status/1088826950955655168