मुंबई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने के लिए बॉलीवुड का हर कोई तैयार रहता है यहां तक फिल्म का सीन ही शूट करने के लिए लोग तैयार हो जाते हैं. ऐसे में रजनीकांत के साथ काम करने का किसी को मौका मिले तो मानो उसका करियर बन गया.
यही वजह है कि उम्र चाहे जितनी हो बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस रजनीकांत के साथ काम करना चाहती है. दरअसल हाल ही में खबर मिली है कि बॉलीवुड की न्यू एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी रजनीकांत के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह बात खुद रजनीकांत ने कंफर्म की है.
रजनीकांत ने बताया कि वह निर्देशक पा रंजीत की एक अनाम तमिल फिल्म में काम करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग 28 मई से मुंबई में शुरू होगी. रोमांस और ऐक्शन से भरपूर इस फिल्म में हुमा कुरैशी उनके साथ नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परफॉर्मेंस ओरिएंटेड रोल के लिए मेकर्स किसी ऐसी ऐक्ट्रेस को लेना चाह रहे थे, जिसकी स्क्रीन पर प्रेजेंस बेहद मजबूत नजर आए.
इसलिए इस रोल के लिए हुमा कुरेशाी को चुना गया. फिल्म हुमा रजनीकांत की प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी. बता दें कि रनजीकांत ने यह बात 8 साल बाद फैन्स से मिलने के दौरान कही थी. इससे पहलेऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा और राधिका आप्टे रजनीकांत के साथ नजर आ चुकी हैं.
वहीं हुमा अपने इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड है. इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद और जाने-माने अभिनेता धनुष प्रड्यूज करेंगे. इसके अलावा0 इसी साल अक्षय कुमार के साथ ‘जॉली एलएलबी 2’ में नजर आईं हुमा जल्द ही गुरिंदर चड्ढा निर्देशित अपनी पहली इंटरनैशनल फिल्म ‘वायसरॉयज हाउस’ में एक दमदार किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा वह अपने भाई साकिब सलीम के साथ हॉरर फिल्म ‘दोबारा’ में भी नजर आएंगी.