नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों की नियुक्ति संबंधी फाइलों को रोककर रखने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दुश्मनी हमसे है तो दिल्ली की जनता से बदला मत लो.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दो मंत्रियों की फाइल पर केंद्र 10 दिनों से बैठा है. दिल्ली सरकार में कई काम रुके हैं. आपकी दुश्मनी हमसे है, दिल्ली की जनता से तो बदला मत लो.’
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिल्ली में 2 नए मंत्रियों की मंजूरी की फाइल 10 दिन से केंद्र सरकार लेकर बैठी है. अब तो कपिल का धरना और मीडिया की नौटंकी खत्म हो गई, अब तो कर दो.’ उन्होंने कहा कि 15 सालों के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ कि इतने दिनों में फाइल वापस आई ही न हो.
मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि आप सरकार ने केंद्र सरकार के पास दो मंत्रियों की नियुक्ति संबंधित फाइल 6 मई को ही भेज दी थी, लेकिन अभी तक कोई मंजूरी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि केंद्र संविधान की अवहेलना करके दिल्ली सरकार का काप ठप कर रहा है.
बता दें कि एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार चर्चा का विषय बनी हुई है. पहले तो कुमार विश्वास और अमानतुल्लाह खान का मामला, फिर कपिल मिश्रा का मामला और अब मंत्रियों की नियुक्ति के मामले को लेकर पार्टी सुर्खियों में बनी हुई है.