लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम व उनके बेटे से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान दिया है
नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम व उनके बेटे से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान दिया है. जेटली ने कहा कि कर विभाग या सीबीआई तब तक कार्रवाई नहीं करता जब तक की उसका कोई ठोस आधार और संदेह का ठोस कारण नहीं होता.
वित्तमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब सत्ता में बैठे लोग बेनामी कंपनियों के जरिए संपत्ति खरीद रहे हैं. यह कोई मामूली बात नहीं है. मुझे लगात है कि बहुंतों के लिए हिसाब देने का समय आ गया है. उनको अब जवाब देना ही होगा. जब तक कर चोरी हो या अपराध के मामले के संदेश का ठोस आधार या कारण नहीं होता है.
People in high position acquiring assets thru shell companies is not a small matter, the day of reckoning has come for many: FM on CBI raids pic.twitter.com/DD6Iz64IZa
— ANI (@ANI_news) May 16, 2017
ये विभाग कार्रवाई नहीं करते. जो भी कार्रवाई होती है उसका कुछ न कुछ नतीजा जरूर निकलता है. आपको बता दें कि आज सुबह से ही लालू प्रसाद यादव के 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने लालू यादव के दिल्ली-गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई. जबकि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के चेन्नई घर समेत उनके 8 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की. साथ ही चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की.
Unless there is substantial basis&reason to suspect there was tax evasion or crime committed these depts’ don’t act: FM Jaitley on CBI raids pic.twitter.com/qRyCQzGckG
— ANI (@ANI_news) May 16, 2017