Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका, टीम का अनुभवी खिलाड़ी IPL10 से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका, टीम का अनुभवी खिलाड़ी IPL10 से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.

Advertisement
  • May 16, 2017 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही हैदराबाद को बड़ा झटका लग गया है.
 
17 मई रात 8 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन मुकाबले से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए बुरी खबर सामने आ गई है. टीम के मुख्य गेंदबाज आशीष नेहरा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.
 
जिसका साफ मतलब ये है कि हैदराबाद को अब कोलकाता के खिलाफ नेहरा के बिना ही मैदान पर उतरना होगा. टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी के मुताबिक आशीष नेहरा बाकी मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं. नेहरा को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ लीग मैच के दौरान मांसपेशी में खिंचाव आ गया था.
 
बता दें कि 38 वर्षीय आशीष नेहरा का करियर चोटों और फिटनेस से काफी प्रभावित रहा है. जिसके कारण वो अच्‍छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के नियमित सदस्‍य नहीं रह पाए हैं. वहीं आईपीएल के दसवें सीजन में नेहरा ने अभी तक 6 मैच खेले हैं. इनमें नेहरा ने 197 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए हैं.
 
वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में जो भी टीम हारेगी वो इस सीजन से बाहर हो जाएगी. लेकिन जीतने वाली टीम भी फाइनल में नहीं पहुंचेगी. जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम से भिड़ना होगा. उसके बाद ही जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट नसीब होगा. 

Tags

Advertisement