मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पहला क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पुणे ने मुंबई को 20 रनों से मात दी और आईपीएल के दसवें सीजन के फाइनल में जगह बना ली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी.
ये इस सीजन में तीसरा मौका है जब मुंबई को पुणे के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले खेले गए दोनों लीग मुकाबलों में भी मुंबई के खिलाफ पुणे ने ही जीत दर्ज की थी. हालांकि हार के बावजूद मुंबई की टीम अभी फाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है और क्वालिफायर मुकाबले में अभी मुंबई को फाइनल में जाने का एक मौका और मिलेगा.
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए पुणे ने 35 रनों पर मुंबई की टीम को पहला झटका दिया. लेंडल सिमंस को 5 रनों के स्कोर पर ही शार्दुल ठाकुर ने रन आउट कर चलता किया.
वॉशिंगटन सुंदर ने दिए झटके
छठा ओवर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में था. शानदार गेंदबाजी करते हुए सुंदर ने इस ओवर में दो बड़े विकेट झटक कर मुंबई को बैकफुट पर ला खड़ा किया. पहले 41 रनों के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा को महज 1 रन पर ही एलबीडब्लयू आउट कर दिया. इसके बाद आए नए बल्लेबाज अंबाति रायडू को तो सुंदर ने खाता भी नहीं खोलने दिया और स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर टीम को तीसरी सफलता दिला दी.
वॉशिंगटन सुंदर का जलवा यहीं खत्म नहीं हुआ. 51 रनों के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में कीरोन पोलार्ड (7) को स्मिथ के हाथों कैच आउट कर चलता किया. इसके बाद 75 रनों के स्कोर पर लॉकी फर्ग्युसन ने हार्दिक पांड्या (14) को डेनियल क्रिस्टियन के हाथों पांचवे विकेट के रूप में कैच आउट करा दिया.
ठाकुर ने भी दिखाया कमाल
मुंबई की टीम अभी संभली भी नहीं थी कि शार्दुल ठाकुर ने अपने एक ही ओवर में मुंबई को दो झटके और दे दिए. 101 रनों के स्कोर पर क्रूणाल पांड्या (15) को छठे विकेट के रूप में क्रिस्टियन के हाथों कैच आउट करा दिया. एक छोर से टीम की कमाल संभाले हुए पार्थिव पटेल को भी ठाकुर ने चलता किया. 103 रनों के स्कोर पर फिर से ठाकुर ने क्रिस्टियन के हाथों ही पटेल को पैवेलियन भेज दिया. 40 गेंदों पर पटेल ने 3 छक्के और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली.
111 रनों के स्कोर पर मुंबई को आठवां झटका भी लग गया. उनादकट ने कर्ण शर्मा (4) को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. ठाकुर ने फिर से कमाल दिखाते हुए मुंबई को नौवां झटका भी दे दिया. 134 रनों के स्कोर पर मिशेल मैक्लेनेघन (12) को उनादकट के हाथों कैच पकड़ा कर चलता किया. वहीं बुमराह (16) और मलिंगा (1) रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला पाए.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, अंबाति रायडू, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल मैक्लेनेघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, लॉकी फर्ग्युसन, शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा.