आज की कहानी एक लड़के की है जो रिवॉल्वर से दनादन फायरिंग कर रहा है. इस बच्चे का पिता इतना रईस है कि ये पिज्जा लेने भी हेलीकॉप्टर से जाता है. आप ये सब सुनकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से बाप के पैसे पर ये बच्चा अपनी मनमौजी करता है.
नई दिल्ली: आज की कहानी एक लड़के की है जो रिवॉल्वर से दनादन फायरिंग कर रहा है. इस बच्चे का पिता इतना रईस है कि ये पिज्जा लेने भी हेलीकॉप्टर से जाता है. आप ये सब सुनकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से बाप के पैसे पर ये बच्चा अपनी मनमौजी करता है.
पिता रईस हैं और लड़का बिगड़ैल है. तभी तो इसे कोई डर नहीं. ये ऐसे खुलेआम फायरिंग कर रहा है, जैसे रिवॉल्वर नहीं, उसके पास कोई खिलौना हो.हाथ में रिवॉल्वर लेकर घर के बाहर दनादन फायरिंग कर रहा है इस लड़के की सोच है.मेरा बाप पैसे वाला, मेरा बाप रसूख वाला क्या कर लोगे, मेरा क्या बिगाड़ेगा कानून ?
एक दो नहीं पूरे 9 गोलियां यूं ही ये हवा में दागता है. हर मां-बाप के लिए ये सबसे बड़ी तस्वीर है. ये देखना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि जिसकी भी ये औलाद है शायद इस बात का उसे अहसास ही नहीं है कि आज खुलेआम गोलियां दाग रहा है…कल खुलेआम मर्डर कर सकता है. सिर्फ 22 साल के इस लड़के की सोच क्या है ?
क्या इसे थोड़ा भी डर नहीं, डरे क्यों ये ये तो रईस बाप की बिगड़ैल औलाद है. पिताजी, हैदराबाद के फलकनुमा में प्रोग्रेस हाईस्कूल के मालिक हैं. ये लड़का एमबीए करता है. लेकिन तस्वीर में जो दिख रहा है उससे साफ समझा जा सकता है कि ये बिजनेस मैनेजमेंट सिर्फ दिखावे के लिए है.
अगल-बगल गाड़ियां और धांय-धांय गोलियों की आवाज से पूरी कॉलोनी थर्रा उठी. बताया जा रहा है कि मिर्जा इब्राहिम बेग नाम के इस लड़के का बर्थडे था. लेकिन बर्थडे पर बच्चे माता-पिता का आशीर्वाद लेते हैं. जबकि ये गोलियां दागता है.
5 मई का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरु कर दी. ये रिवॉल्वर इसके पिता की लाइसेंसी है . प्रशासन ने पिताजी को अपनी सुरक्षा के लिए दी थी.