ये हैं सऊदी अरब के 10 सबसे खतरनाक कानून

जब भी कानून की बात आती है सउदी अरब का नाम जरूर लिया जाता है. इसके पीछे वहां के कुछ कठोर कानून हैं

Advertisement
ये हैं सऊदी अरब के 10 सबसे खतरनाक कानून

Admin

  • May 16, 2017 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जब भी कानून की बात आती है सउदी अरब का नाम जरूर लिया जाता है. इसके पीछे वहां के कुछ कठोर कानून हैं. वहां महिलाओं पर कुछ खास तरह की पाबंदी है. पुरूषों को फिर भी राहत है. देश में कुछ ऐसे कानून है जिसको पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे.
 
सऊदी अरब के 10 सबसे कठोर कानून इस प्रकार हैं
 
1. सऊदी अरब में महिलाओं को हर समय हिजाब में रहना पड़ता है. यहां तक की वहां पर किसी महिला का रेप होता है तो उस दोषी को तब तक सजा नहीं मिलती है जब तक की केस के चार गवाह न हो.
 
2.सऊदी अरब में विहावित महिलाएं गैर मर्दों से नहीं मिल सकती है. वहां की महिलाएं जब भी किसी पब्लिक प्लेस में जाती हैं तो उनके साथ घर का एक पुरूष सदस्य भी जाता है. अन्यथा वो कानून तोड़ने के दायरे में आता है. 
 
3. सऊदी अरब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जहां महिलाओं पर कुछ खास पाबंदी लगी हूई है. यहां की महिलाएं अगर घर से बाहर निकलती हैं तो शरीर में उनका केवल आंख और हाथ दिखना चाहिए. बाकी सब हिजाब से ढका रहता है.
 
4. सऊदी अरब मौत में की सजा देने वाले मुल्कों में नंबर चार पर आता है. यहां पर भीड़ के बीच में ही व्यक्ति का गला काटकर मौत की सजा दी जाती है.
 
5. सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र ऐसा देश माना जाता है जहां की महिलाओं को बैंक एकाउंट खोलने के लिए पति से इजाजत लेनी पड़ती है. अन्यथा एकाउंट नहीं खुलेगा. 
 
6. सऊदी अरब में पोर्न देखने पर भी खास पाबंदी है. ऐसा करते पकड़े जाने वालों के लिए कठोर कानून है जिसके तहत दंड दिया जाता है.
 
7. यहां की महिलाएं जहाज तो उड़ा सकती हैं लेकिन कार नहीं चला सकती. पूरे देश में महिलाओं के कार ड्राइविंग पर पाबंदी है.
 
8. इस देश में आप वैलेंटाइन डे भी नहीं मना सकते. देश के दुकानदारों को इस समय दिल के आकार की चीजे रखने पर भी रोक है.
 
9.आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की साल 2012 में महिलाओं की समान वाली दुकान पर भी पुरूष ही काम करते थे लेकिन फिलहाल इस कानून पर रोक लगा हुआ है.
 
10. सऊदी अरब में चोरी करने के बाद पकड़े जाने पर पब्लिकली हाथ काट दिया जाता है. इसलिए वहां चोरी भी नहीं होती.

Tags

Advertisement