Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दोहरे हत्याकांड से दहला मथुरा, घटना को लेकर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

दोहरे हत्याकांड से दहला मथुरा, घटना को लेकर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एकदम से चरमरा गई है. एक के बाद एक हुई घटनों से ये जाहिर है कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. सहारनपुर में जातिय हिंसा के बाद मथुरा में बीती रात दो ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी है.

Advertisement
  • May 16, 2017 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एकदम से चरमरा गई है. एक के बाद एक हुई घटनों से ये जाहिर है कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. सहारनपुर में जातिय हिंसा के बाद मथुरा में बीती रात दो ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी है.
 
घटना के समय दोनों ज्वैलरी शोरुम के अंदर मौजूद थे, दोनों को शोरुम में ही गोलरी मारी गई. आज विधानसभा में भी ये मामला गूंजा और विपक्ष ने प्रदेश में खराब होती कानून व्यवस्था का हवाला देकर भारी हंगामा किया.
 
बताया जा रहा है कि घटना मथुरा के होलीगेट के पास स्थित कोयला वाली गली की है. बीती रात करीब 8 बजे सिविल लाइंस के रहने वाले मयंक अग्रवाल अपनी ज्वैलरी शॉप पर थे. साथ में उनका बड़ा भाई विकास अग्रवाल के अलावा एक कारीगर और दिल्ली का एक और अन्य ज्वैलर मेघ अग्रवाल शॉप पर मौजूद थे. तभी 4 बाइक से करीब 8 नकाबपोश बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी. 
 
खबरों के अनुसार पहली गोली मेघ अग्रवाल को लगी, उन्होंने वहीं दम तोड़स दिया. जबकि मयंक अग्रवाल के कंधे और पेट में गोली लगी. विकास के हाथ और सिर में गोली लगी और अशोक के पेट में गोली लगी. मेघ की दुकान पर ही मौत हो गई थी, जबकि विकास ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 4 करोड़ की ज्वैलरी दुकान से लूटकर ले गए.
 
वारदात की जानकारी मिलने के बाद व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गए. वारदात के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश है, उन्होंने बाजार बंद करते हुए पुलिस से जल्द मामले के खुलासे की मांग की है.
 
वहीं इस मामले में एसएसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं. हर तरफ नाकेबंदी कर दी गई है.

Tags

Advertisement