वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रुस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान उनसे अत्यंत खुफिया जानकारी साझा की. ये आरोप अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ में छपी एक खबर में लगाया गया है. हालांकि इस खबर को अमेरिका ने निराधार और अफवाह बताया है.
व्हाइट हाउस ने इस खबर से इनकार किया है. ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर और अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसनने ने कहा कि बैठक के दौरान खुफिया स्रोतों या तरीकों पर कोई चर्चा नहीं हुई. राष्ट्रपति ने ऐसे किसी भी मिलिट्री ऑपरेशन की जानकारी नहीं दी जो पहले से सार्वजनिक न हो.
इससे पहले ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी के हवाले से दावा किया कि ट्रंप और रुसी विदेश मंत्री के बीच बैठक के दौरान इस्लामिक स्टेट के बारे में बेहद अहम जानकारी लीक की गई. अखबार का कहना है कि ये जानकारी अमेरिका के खुफिया मददगार की ओर से आई थी और इसके बारे में अमेरिका के मित्र देशों को भी जानकारी नहीं दी गई थी.
बता दें कि एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया कि यह कोड-वर्ड में दी गई जानकारी थी. इसमें ऐसी गुप्त भाषा का इस्तेमाल किया गया था जो कि अमेरिकी खुफिया और गुप्तचर एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है. अधिकारी ने बताया, ‘ट्रंप ने रूसी राजदूत को इतनी जानकारी दे दी, जितनी हम अपने सहयोगियों के साथ भी साझा नहीं करते.