चेन्नई में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के 8 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

मंगलवार की सुबह सीबीआई ने चेन्नई में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर समेत उनके आठ ठिकानों पर छापे मारे, साथ ही चिदंबरम के बेटे कार्ति के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की.

Advertisement
चेन्नई में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के 8 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

Admin

  • May 16, 2017 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : मंगलवार की सुबह सीबीआई ने चेन्नई में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर समेत उनके आठ ठिकानों पर छापे मारे, साथ ही चिदंबरम के बेटे कार्ति के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की.
 
रिपोर्ट्स है कि चिदंबरम और कार्ति दोनों के ठिकानों को मिलाकर सीबीआई ने करीब एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर मंगलवार की तड़के छापेमारी की है. सूत्रों की माने तो सीबीआई की अलग-अलग टीमें सुबह सात बजे ही चिदंबरम के घर पहुंच गई, कार्रवाई अभी भी जारी है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल कागजात सीज करने की प्रक्रिया जारी है, साथ ही कंप्यूटर की हार्डडिस्क को भी जब्त कर लिया गया है. चिदंबरम ने पहले भी बीजेपी सरकार पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
 
बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने कार्ति चिदंबरम और तथाकथित रूप से उनसे जुड़ी हुई एक कंपनी को 45 करोड़ रुपए के फेमा उल्लंघन मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था. ईडी ने दो साल की जांच के आधार पर चेन्नई की एक कंपनी वासन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को भी 2262 करोड़ के फेमा उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा था.

Tags

Advertisement