नई दिल्ली: भागदौड़ की जिंदगी में इंसान को थकने के बावजूद काम करना होता है. काम का प्रेशर इतना होता है कि लोगों को सही से नींद नहीं आती. अगर आप भी ऐसी ही जिंदगी जीते हैं और हर दम तनाव महसूस करते हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं. क्योंकि अब एक ऐसी चीज का आविष्कार कर लिया गया है, जिसके सहारे न सिर्फ आप अच्छी नींद ले सकते हैं, बल्कि आपके तनावों को भी वो दूर करेगा.
जी हां, एक खास तरह के कंबल को ओढ़ने से आपको बेहतर नींद का एहसास होगा और तनाव भी कम होंगे. इस ग्रैविटी कंबल के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे ओढ़ने से शरीर से कुछ केमिकल्स निकलते हैं, जिससे इंसान का तनाव कम होता है और उसे बेहतर नींद आती है.
बताया जा रहा है कि ये कंबल काफी भारी होता है, जिससे आपके शरीर पर एक खास तरह का दवाब बनता है और इससे इंसान के भीतर की बेचैनी और तनाव को कम करने में मदद मिलती है.
बताया जा रहा है कि कंबल तीन वजन में उपलब्ध होंगे. इसमें 11 किलो, 9 किलो और 6 किलों के कंबल उपल्बध होंगे. ये इंसान के नर्वस सिस्टम को रिलैक्स होने में मददगार होगा और अच्छी नींद देगा.
ग्रैविटी Blanket बनाने वालों का दावा है कि इस प्रेशर से शरीर में सेराटोनिन और मेलाटोनिन नाम के केमिकल के स्तर में बढ़ोतरी होती है और इससे Cortisol लेवल में गिरावट आती है. इससे मूड अच्छा होता है और बेहतर नींद आती है.
गौरतलब है कि ऐसे कंबल इससे पहले भी प्रयोग में रहे हैं. पहले थेरेपिस्ट अपने मरीजों को इस तरह के कंबल दिया करते थे, ताकि उनका इलाज हो सके और तनावों से दूर हो सकें. बता दें कि पश्चिमी देशों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है