Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manoj kumar Praise kangana Ranaut: मणिकर्णिका देख कंगना रनौत के अभिनय के मुरीद हुए मनोज कुमार, कहा – रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए हुईं पैदा

Manoj kumar Praise kangana Ranaut: मणिकर्णिका देख कंगना रनौत के अभिनय के मुरीद हुए मनोज कुमार, कहा – रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए हुईं पैदा

Manoj kumar Praise kangana Ranaut: बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मर्णिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी काफी चर्चा में बनी हुई हैं. मर्णिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनी पर बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार शामिल हुए थे. इस दौरान मनोज कुमार ने कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा-कंगना पर्दे पर उनका किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं. फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के करिदार को पर्दे पर अमर कर दिया है.

Advertisement
Manoj kumar Praise kangana Ranaut: legend actor praise kangana Ranaut's acting in film manikarnika
  • January 24, 2019 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. कंगना की फिल्म मर्णिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की फिल्म देखने के बाद मनोज कुमार ने कहा कंगना पर्दे पर उनका किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं. फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के करिदार को पर्दे पर अमर कर दिया है. बता दें कि कंगना की फिल्म मर्णिकर्णिका की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार ने फिल्म देखी है. वहीं मनोज कुमार बॉलीवुड में देशभक्ति एक्टर के रूप में जाने जाते हैं.

वहीं पिछले काफी समय से कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका चर्चा में बनी हुई हैं. कंगना की ये फिल्म शुरु से मीडिया की सुर्खियो में बनी रहती है. कंगना की फिल्म शुरुआत से ही विवाद में बनी हुई थी. कंगना की फिल्म ने सभी विवादो से लड़ते हुए आखिरकार रिलीज होने वाली हैं. बता दें कि इस फिल्म में कंगना केवल एक्ट्रेस नहीं बल्कि डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी संभाली है.

बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनी पर कंगना की फिल्म को काफी पसंद आई हैं. वहीं फिल्म ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में कंगना के एक्शन सीन को काफी पसंद किया गया है. वहीं कंगना के फैंस को भी फिल्म से काफी उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सूपरहिट साबित हो सकती है.

Saiyan Ji Dagabaaz look: सइयां जी दगाबाज पोस्टर में भोजपुरी क्वीन अंजना सिंह के साथ निरहुआ की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Saiyan Ji Dagabaaz look: सइयां जी दगाबाज पोस्टर में भोजपुरी क्वीन अंजना सिंह के साथ निरहुआ की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Tags

Advertisement