विज्ञापन के लिए इस AC कंपनी ने अपनाया अनोखा तरीका, बस स्टैंड को बना दिया वातानुकूलित

नई दिल्ली:  इस तमतमाती गर्मी में दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर आई है. गर्मी से जूझ रहे दिल्ली वालों को अब इस भीषण गर्मी में एक खास बस स्टैंड पर पसीनेे से तरबतर नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि एसी बनाने वाली एक कंपनी ने विज्ञापन का अनोखा तरीका अपनाया है. कंपनी ने एसी के […]

Advertisement
विज्ञापन के लिए इस AC कंपनी ने अपनाया अनोखा तरीका, बस स्टैंड को बना दिया वातानुकूलित

Admin

  • May 15, 2017 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  इस तमतमाती गर्मी में दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर आई है. गर्मी से जूझ रहे दिल्ली वालों को अब इस भीषण गर्मी में एक खास बस स्टैंड पर पसीनेे से तरबतर नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि एसी बनाने वाली एक कंपनी ने विज्ञापन का अनोखा तरीका अपनाया है. कंपनी ने एसी के विज्ञापन में एक बस स्टैंड को ही वातानुकूलित बना दिया है. 
 
बताया जा रहा है कि लाजपत नगर रिंग रोड के बस स्टैंड को कंपनी ने पूरी तरह से वातानुकूलित बना दिया है. इस लिहाज से देखा जाए, तो लाजपत नगर का ये बस स्टैंड भारत का पहला वातानुकूलित बस स्टैंड बन गया है. 
 
 
बता दें कि बस स्टैंड के टॉप पर कंपनी का प्रचार पोस्टर साफ-साफ दिख रहा है. इस बस स्टैंड पर जापान की कंपनी डायकिन एसी ने विज्ञापन के तौर पर यहां एसी की सुविधा दी है. तस्वीर में भी प्लास्टिक से कवर बस स्टैंड को देखा जा सकता है. 
 
हालांकि, बस स्टैंड पर एसी की हवा चल रही है या नहीं, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मगर फोटो में ये साफ-साफ दिख रहा है कि कुछ लोग उसके अंदर बैठे हुए हैं. 

Tags

Advertisement