Advertisement

मानसून से पहले ही बारिश ने इस जगह को कर दिया तबाह

मानसून आने में अभी बहुत देर है. लेकिन अचानक आधी रात को बारिश शुरू हुई. और उसके बाद ये हालत हो गए कि जहां कुछ घंटे पहले धूल उड़ रहे थे. वहां दरिया बहने लगी थी.

Advertisement
  • May 15, 2017 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मानसून आने में अभी बहुत देर है. लेकिन अचानक आधी रात को बारिश शुरू हुई. और उसके बाद ये हालत हो गए कि जहां कुछ घंटे पहले धूल उड़ रहे थे. वहां दरिया बहने लगी थी.
 
इतना पानी बरसा कि कि लोगों को लगा मानों बादल फट गया. लेकिन सवाल ये है कि मई के महीने में इतने बादल आए कहां से आएं और बादल आए भी तो इतना पानी बरसा कहां से है.
 
इतना पानी की ये बस भी पानी में बह गई. आज इस ड्राइवर ने सपने में भी नहीं सोचा था कि चंद मिनट बाद उसका मुकाबला इतनी बारिश से होगा. क्योंकि थोड़ी देर पहले जब स्टैंड से उसने बस खोली थी.
 
तब इतनी धूप और गर्मी थी कि पैसेंजर ने बस के सारे शीशे खोल रखे थे. पानी में गिरी इस बस की खिड़कियों को देखिए सारी खिड़कियां खुली हैं. स्टैंड से जैसे ही बस आगे की तरफ बढ़ी थोड़ी दूर आगे चलने के बाद ही इतनी बारिश होने लगी कि बस पानी में बह गई.

Tags

Advertisement