Uri Box Office Collection day 13: विक्की कौशल और कृति सेनन की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपए से ऊपर तक का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म उरी पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म उरी अभी तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी हैं. इतना ही नहीं दूसरे हफ्ते भी विक्की कौशल की फिल्म उरी का जलवा बरकरार है. फिल्म उरी 100 करोड़ की क्लब में पहले ही शामिल हो चुकी है. जल्द ही उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा भी छूने के लिए तैयार है. यही स्पीड़ रही तो फिल्म राजकुमार राव की फिल्म स्त्री, आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो को भी पीछे छोड़ आगे निकल जाएगी.
दरअसल, विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बुधवार को करीब 6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इससे पहले बुधवार को फिल्म उरी का कलेक्शन 6.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इस तरह विक्की कौशल की फिल्म उरी अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 128.59 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. हालांकि इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे भी रिलीज हो रही है. इन दो बड़ी फिल्मों की रिलीज से उरी की कलेक्शन पर खासा असर पड़ सकता है. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका और ठाकरे की रिलीज के बाद काफी धीमी हो सकती है. बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म उरी साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.
#UriTheSurgicalStrike crosses *lifetime biz* of #Raazi yesterday [Day 13], will cross #Stree today [Day 14] and #BadhaaiHo in Weekend 3… [Week 2] Fri 7.70 cr, Sat 13.35 cr, Sun 17.17 cr, Mon 6.82 cr, Tue 6.30 cr, Wed 6 cr. Total: ₹ 128.59 cr. India biz… #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2019
#UriTheSurgicalStrike is winning hearts and wooing BO with josh… This one’s an audience-favourite and also BO-favourite… [Week 2] Fri 7.70 cr, Sat 13.35 cr, Sun 17.17 cr, Mon 6.82 cr, Tue 6.30 cr. Total: ₹ 122.59 cr. India biz… #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2019