लखनऊ: सीएम आदित्यनाथ योगी ने सोमवार को लोकभवन में जीएसटी वर्कशाप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा स्पीकर हृदयनारायण दीक्षित सहित बड़ी संख्या में विधायकों ने हिस्सा लिया. इस वर्कशॉप की अहम बात ये रही कि जीएसटी की बातें शुरू होते ही योगी के मंत्री सोते नजर आए.
सामने मंच पर ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठे हैं लेकिन विधायक जी को शायद इसकी भी परवाह नहीं. मंच पर भाषण चल रहा था और विधायक जी आराम से खर्राटे ले रहे थे. सीएम योगी ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो ना सोएंगे, ना सोने देंगे लेकिन अब तो उनके विधायक ही सोते नज़र आ रहे हैं और इस कदर नींद की आगोश में हैं कि कैमरे की भी परवाह नहीं.
दरअसल, लोकभवन के ऑडिटोरियम में GST को समझाने के लिए एक वर्कशॉप लगाई गई थी. इसमें GST के बारे में बताया-समझाया जा रहा था लेकिन शायद विधायक जी को इस विषय पर ज्यादा इंटरेस्ट नहीं होगा या फिर शायद एसी की ठंडी-ठंडी हवा ने असर दिखाया हो. वजह जो कुछ भी हो लेकिन विधायक जी नींद की आगोश में चले गए.
क्या कहा योगी ने ?
सीएम योगी ने कहा, ‘‘जीएसटी केवल व्यापारियों के लिये नहीं बल्कि पूरे देश के लिये आर्थिक सुधारों की दिशा में एक महत्तवपूर्ण कदम है. ‘वन नेशन वन टैक्स’ पूरे देश और प्रदेश के हित में है. अब जीएसटी पारित करने की जिम्मेदारी विधानसभा की है.’’ उन्होंने कहा कि जीएसटी को पूरे देश में व्यापक समर्थन मिल रहा है और आठ राज्यों में यह पारित हो चुका है. अब जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है और इस विधानसभा सत्र में यह यहां भी पारित हो जाए.
विधेयक के पारित होने के बाद उत्तर प्रदेश बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना और राजस्थान जैसे राज्यों में शामिल हो जाएगा, जहां पहले ही इस तरह के विधेयक पारित हो चुके हैं. राज्य सरकार को यकीन है कि जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश का कर राजस्व बढेगा.