Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जंगल कब्जाने गए कॉरपोरेट्स को इन आदिवासियों ने जानवरों संग मिलकर खदेड़ा !

जंगल कब्जाने गए कॉरपोरेट्स को इन आदिवासियों ने जानवरों संग मिलकर खदेड़ा !

जल, जंगल, और जमीन की लड़ाई पर बनी तमिल फिल्म 'कादंबन' का हिंदी ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. ये फिल्म आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन पर हक और कॉरपोरेट्स के बीच के संघर्ष की कहानी है. यह फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो जंगल को बचाने का संदेश देती है.

Advertisement
  • May 15, 2017 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: जल, जंगल, और जमीन की लड़ाई पर बनी तमिल फिल्म ‘कादंबन’ का हिंदी ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. ये फिल्म आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन पर हक और कॉरपोरेट्स के बीच के संघर्ष की कहानी है. यह फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो जंगल को बचाने का संदेश देती है. जिस तरह से दक्षिण भारतीय फिल्में सफल हो रही हैं, यही वजह है कि इस कादंबन के हिंदी संस्करण को भी लाने का फैसला किया गया है.

ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि आदिवासियों के मुद्दों पर आधारित ये फिल्म उनके अधिकारों और कॉरपोरेट्स के बीच के संघर्ष को दिखाता है. कॉरपोरेट से जिस तरह ये आदिवासी बिना आधुनिक हथियारों के लड़ते हैं और उनकी लड़ाई में जैसे जंगल के जानवर उनका साथ देते हैं, वो काफी मजेदार है. 
 
ट्रेलर में जिस तरह से जंगल और जानवरों के प्रति प्यार को प्रदर्शित करने के लिए दमदार डॉयलॉग बोले गये हैं, उससे साफ पता चलता है कि ये फिल्म काफी मजेदार होगी. कादंबन का 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 
 
बता दें कि फिल्म कादंबन का तमिल वर्जन अप्रैल में ही रिलीज हो चुका है. मगर अब इसके हिंदी में रिलीज होने की बारी है. हिंदी में डब करने का ये अधिकार दुग्गल स्टूडियो को मिला है. इस फिल्म के लीड रोल में आर्य और कैथरीना ट्रीजा हैं. इस फिल्म के डॉयरेक्टर राघव हैं. 
देखें ये ट्रेलर:

Tags

Advertisement