पानी की किल्लत के खिलाफ ‘आप’ विधायक पंकज पुष्कर ने शुरु किया सत्याग्रह

बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली में जलसंकट गहराना शुरू हो चुका है. तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले दो महीनों से पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है. स्थानीय जनता त्राहि त्राहि कर रही है और दिल्ली जल बोर्ड संवेदनहीन बना हुआ है.

Advertisement
पानी की किल्लत के खिलाफ ‘आप’ विधायक पंकज पुष्कर ने शुरु किया सत्याग्रह

Admin

  • May 15, 2017 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली में जलसंकट गहराना शुरू हो चुका है. तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले दो महीनों से पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है. स्थानीय जनता त्राहि त्राहि कर रही है और दिल्ली जल बोर्ड संवेदनहीन बना हुआ है. 
 
सोमवार को पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने आप विधायक पंकज पुष्कर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि यमुना नदी में पानी की कमी और दूसरी ओर जल बोर्ड की खराब व्यवस्था की वजह से उन्हें बूंद-बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.
 
 
जल सत्यग्रह पर बैठे पुष्कर ने पूरे तिमारपुर क्षेत्र की पानी समस्या पर दिल्ली जल बोर्ड की उपेक्षा की और संकेत किया. उन्होंने कहा- वजीराबाद प्लांट और जीतगढ़ रिजर्वायर से बहुत सारे इलाके को पानी मिलता है. इनसे मिलने वाला प्रेशर इतना कम है कि दूर के इलाकों में पानी बिलकुल नहीं आ रहा है. प्रेशर इतना दिया जाए कि आखिरी घर तक पानी पहुंचे. पानी देने के मामले में राजनीतिक खेल न खेला जाये.
 
 
गौरतलब है कि पंकज पुष्कर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं हैं लेकिन सरकार के कामकाज के तौर-तरीकों से असंतुष्ट रहते हैं. राजनीतिक गलियारों में उन्हें पार्टी से अलग हो चुके योगेंद्र यादव और प्रो. आनंद कुमार का करीबी माना जाता है.

Tags

Advertisement