Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास

चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास

नई दिल्ली: फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरे पर वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रिय और अतंर्राष्ट्रीय मुद्दों और मध्य पूर्व एशिया शांति प्रक्रिया समते अन्य मुद्दों पर व्यापक बात चीत करेंगे. विदेश मंत्रायल के मुताबिक, फिलीस्तीन के राष्ट्रपति की ये […]

Advertisement
  • May 14, 2017 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरे पर वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रिय और अतंर्राष्ट्रीय मुद्दों और मध्य पूर्व एशिया शांति प्रक्रिया समते अन्य मुद्दों पर व्यापक बात चीत करेंगे.

विदेश मंत्रायल के मुताबिक, फिलीस्तीन के राष्ट्रपति की ये यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं और क्षेत्रिय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की समीक्षा का अवसर प्रदान करेगी. 
 
बताया जा रहा है कि 16 मई को अब्बास का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा. वह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. साथ ही मुखर्जी उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे. 
 
इसके अलावा 16 मई को ही दोपहर में उनकी मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी. साथ ही उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी अब्बास से भेंट करेंगी.
 
बता दें कि अब्बास की यह तीसरी आधिकारिक भारत यात्रा है. इससे पहले वे 2008 और 2012 में भी भारत आ चुके हैं. 

Tags

Advertisement