लैंड बिल: गडकरी ने सोनिया गांधी से मांगा साथ

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह किया कि वे भूमि विधेयक पर राजनीति न करते हुए राष्ट्रहित में उसे पारित कराने में सरकार का सहयोग करें. गडकरी का यह पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस पत्र के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी राज्यसभा में लंबित विधेयक पर सरकार का साथ नहीं देगी.

Advertisement
लैंड बिल: गडकरी ने सोनिया गांधी से मांगा साथ

Admin

  • March 30, 2015 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह किया कि वे भूमि विधेयक पर राजनीति न करते हुए राष्ट्रहित में उसे पारित कराने में सरकार का सहयोग करें. गडकरी का यह पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस पत्र के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी राज्यसभा में लंबित विधेयक पर सरकार का साथ नहीं देगी.

सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में गडकरी ने कहा, ” यूपीए की सरकार ने जानबूझकर इस तरह की व्यवस्था की जिससे कि बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण समाजिक प्रभाव के मूल्यांकन के दायरे से बाहर रहे. वहीं दूसरी ओर राज्यों द्वारा किया गया भूमि अधिग्रहण इन प्रक्रियाओं में उलझ गया. क्या आपने इस तरह की व्यवस्था निजी क्षेत्रों को सहयोग पहुंचाने के लिए की थी.” गौरतलब है कि सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को संशोधित करते हुए एक अध्यादेश जारी किया था.

Tags

Advertisement