WhatsApp Services: व्हाट्सएप सर्विश क्रैश हो जाने की वजह से यूजर्स परेशान हैं. व्हाट्सएप ने यह सर्विस क्यों रोकी है अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं है.
नई दिल्ली: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. दुनिया भर के 15 करोड़ यूजर्स के फोन पर व्हाट्सएप की सर्विस रोक दी गई है. व्हाट्सएप सर्विस पूरी तरह से एंड्रॉयड और आईओएस फोन पर बंद हो गई है. यह सेवा कब तक बंद रहेगी इसको लेकर व्हाट्सएप की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. सर्विस क्रैश होने की वजह से विश्वभर के व्हाट्सएप यूजर्स परेशान हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि वहाट्सएप ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि फेक मैसेज को संचारित करने से रोका जा सके. व्हाट्सएप के जरिए गलत सूचना को प्रसारित करना इस समय एक वैश्विक मुद्दा बन गया है. व्हाट्सएप के जरिए गलत संदेश प्रसारित करने की वजह से देश में कई घटनाएं घटी हैं. फेक न्यूज को संचारित करने के लिए दुनिया के कई देशों ने व्हाट्सएप को फटकार भी लगाई थी. व्हाट्सएप सर्विस को बाधित होने की इस खबर को यूजर्स ने अपने ट्विटर के जरिए बताया. यूजर्स ने लिखा की व्हाट्सएप से पूरा डाटा क्लियर करने के बाद दोबारा इंस्टॉल करने के पर भी व्हाट्सएप सर्विस शुरू नहीं हो सकी.
भ्रामक और फेक मैसेज संचारित करने से रोकने के लिए भारत सरकार पहले व्हाट्सएप को कानूनी नोटिस भेज चुकी है. फर्जी मैसेज को रोकने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा था कि अगर फेक खबरे या सूचना व्हाट्सएप के जरिए प्रसारित की जाती है तो उसके लिए कंपनी की जिम्मेदारी तय होगी. सोशल मीडिया के गलत प्रयोग से बचने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष से भी साथ आने को कहा था. 2017 के बाद यह पहली बार जब व्हाट्स की सेवा रोकी गई है.
WhatsApp Upcoming Features: व्हाट्सएप में जल्द आएंगे ये पांच फीचर, क्या आप जानते हैं इनके बारे में
Banking Tips: गलत बैंक अकाउंट में गया एटीएम से भेजा पैसा इन टिप्स से पाएं वापस