आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में ताजमहल के पास बने एक पार्क में एक प्रेमी-युगल ने ब्लेड से अपना गला रेत लिया. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि युवक-युवती शादी करना चाह रहे हैं, मगर धर्म अलग-अलग होने की वजह से उनके परिवार […]
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में ताजमहल के पास बने एक पार्क में एक प्रेमी-युगल ने ब्लेड से अपना गला रेत लिया. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं.
बताया जा रहा है कि युवक-युवती शादी करना चाह रहे हैं, मगर धर्म अलग-अलग होने की वजह से उनके परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं. पुलिस के अनुसार, न्यू आगरा निवासी शबनम का देहरादून निवासी राजीव सिंह से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाह रहे हैं पर धर्म अलग होने की वजह से दोनों के परिवार इस बात के लिए राजी नहीं हैं.
बुधवार की शाम दोनों ताजमहल के पास बने ताज नेचर वॉक पार्क पहुंचे. इसके बाद पार्क में पहले शबनम और फिर राजीव ने ब्लेड से अपना गला काट लिया.प्रेमी-युगल को खून में लथपथ देख वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दे दी है.
IANS