Xiaomi Redmi Note 7: Xiaomi ने कुछ दिन पहले Redmi Note 7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. चीन में फोन की कीमत 999 युआन (10,400 रुपये) है. यह फोन मजबूती का टेस्ट पास कर चुका है. ड्रॉप टेस्ट का रिजल्ट सच में चौंकाने वाला है.
नई दिल्ली. शाओमी रेडमी नोट 7 (Xiaomi Redmi Note 7) को टेस्ट के दौरान सीढ़ियों से फेंका गया, स्केटबोर्ड के रूप में इस्तेमाल किया गया, लेकिन इसके बाद सामने आए परिणाम आपको चौंका देंगे. 48 मेगापिक्सल (48MP) वाला शाओमी रेडमी नोट स्मार्टफोन ड्यूरेबल भी है. और अपने मजबूती का टेस्ट पास कर चुका है. ड्रॉप टेस्ट का परिणाम सच में हैरान करने वाला है. Redmi Note 7 (शाओमी रेडमी नोट 7) को इस महा ही चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था. यह Xiaomi के नए सब-ब्रांड रेडमी का पहला हैंडसेट है.
Redmi Note 7 में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इसमें फैंटम ग्रेड डबल साइड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. लॉन्च से पहले कंपनी ने कुछ video यूजर्स को दिखाए थे. इस वीडियो में कंपनी के वर्क्स को Redmi Note 7 पर कई बार कूदते हुए दर्शाया गया था. हालांकि इससे फोन को कोई नुकसान नहीं हुआ था. अब रेडमी नोट 7 की मजबूती दर्शाने के लिए कंपनी ने इस पोन पर दो अनोखे ड्यूरेब्लिटी टेस्ट किए गए हैं. जिसके परिणाम हैरान कर देने वाले हैं.
https://youtu.be/qZgk2_01SJ8
एक टेस्ट में रेडमी नोट 7 को सीढ़ियों पर फेंका गया है. वहीं दूसरे में एक शख्स को फोन के ऊपर स्केटिंग करते दिखाया गया है. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि इस टेस्ट में Redmi Note 7 पास हो गया है. फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.यह फोन 18वीं सीढ़ी से फेंका गया. लेकिन इस फोन को कुछ नहीं हुआ. दूसरे ड्यूरेब्लिटी टेस्ट में इसे स्केटबोर्ड की तरह यूज किया गया है. लेकिन इस बार भी फोन जस का तस बना रहा. जिस कारण यूजर्स का ध्यान इस फोन की ओर अधिक आकर्षित हो रहा है.
Samsung Galaxy M20 launch: शाओमी को टक्कर देने के लिए सैमसंग ला रहा एम सीरीज, जानें कब होगा लॉन्च
https://youtu.be/qPfCl8LitXE