Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अपनी ही शादी में इस दुल्हन ने लगाया ऐसा ठुमका कि देखते ही देखते वीडियो हो गई वायरल

अपनी ही शादी में इस दुल्हन ने लगाया ऐसा ठुमका कि देखते ही देखते वीडियो हो गई वायरल

शादी अपने आप में एक बड़ा फंक्शन होता है. हर लड़की का सपना होता है वह अपने शादी में परफेक्ट दिखे चाहे वह मेंहदी, संगीत या फेरे के वक्त. क्योंकि शादी में पूरी दुनिया की नजर दुल्हन पड़ होती है. ये भी कहानी एक दुल्हन की है जो देखते ही देखते एक सोशल मीडियो पर वायरल हो गई. आप कुछ और सोचे इससे पहले हम आपको बता दें कि आखिर क्या है पूरा माजरा.

Advertisement
  • May 13, 2017 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शादी अपने आप में एक बड़ा फंक्शन होता है. हर लड़की का सपना होता है वह अपने शादी में परफेक्ट दिखे चाहे वह मेंहदी, संगीत या फेरे के वक्त. क्योंकि शादी में पूरी दुनिया की नजर दुल्हन पड़ होती है. ये भी कहानी एक दुल्हन की है जो देखते ही देखते एक सोशल मीडियो पर वायरल हो गई. आप कुछ और सोचे इससे पहले हम आपको बता दें कि आखिर क्या है पूरा माजरा.
 
बॉलीवुड की तरह ही भारत की शादियां भी गाने, डांस और इमोशंस से भरपूर होती है. शादियों के संगीत फंक्शन के लिए तो लोग हफ्तों पहले ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. आप भी देखें इस दुल्हन का संगीत का वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल.
 
संगीत का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है जिसमें रिश्तेदार नहीं खुद दुल्हन डांस करती नजर आ रही है. ये लड़की ने अपने 2 मिनट का डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें लड़की ‘तुझ में रब दिखता’ के गाने पर डांस कर रही हैं. और देखते ही देखते इस वीडियो के व्यूज 2 लाख से ज्यादा हो गई.
 
 
बता दें कि वीडियो में वह सबकुछ है जो बॉलीवुड की फिल्मों में होता है. अपनी धुन पर नाचती दुल्हन, उसकी सहेलियां, भावुक होते रिश्तेदार. इस वीडियो को 7 मई को पोस्ट किया गया है और अभी तक इसे देखने वालों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है.
 
दुल्हन के डांस शुरू करते ही उसकी सहेलियां और बहनें उसके साथ डांस करने लगती हैं. 2 मिनट लम्बे इस डांस परफॉर्मेंस में प्रेम मैंने प्यार किया…, तुझ में रब दिखता… से लेकर कई गाने शामिल हैं.
 
दूल्हे के लिए खास तौर पर तैयार किए गए इस डांस परफॉर्मेंस में दुल्हन के साथ सहेलियों और बहनों के साथ साथ दुल्हन की मां, ने भी परफॉर्म किया. 
 
 

Tags

Advertisement