Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोवा में करीना का रॉयल लुक देखकर फैंस पागल, फोटो वायरल

गोवा में करीना का रॉयल लुक देखकर फैंस पागल, फोटो वायरल

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपने काम में इतनी ज्यादा व्यस्त हैं. लेकिन इनकी व्यस्ता का कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. लेकिन इतनी व्यस्ता के कारण भी करीना की ग्लैमरस अंदाज देखकर कोई भी पागल हो जाए.

Advertisement
  • May 13, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपने काम में इतनी ज्यादा व्यस्त हैं. लेकिन इनकी व्यस्ता का कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. लेकिन इतनी व्यस्ता के कारण भी करीना की ग्लैमरस अंदाज देखकर कोई भी पागल हो जाए.
 
बता दें कि करीना कपूर हाल ही में गोवा पहुंची थीं. ये गोवा एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुची थीं. इस इवेंट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें करीना कपूर ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रही हैं. करीना के इस लुक की खूब चर्चा हो रही है. इस इवेंट में करीना ने नेवी ब्लू कुरता के साथ लहंगा पहना जिसमें वो बहुत ही gorgeous लग रही थीं. 
 
इस ड्रेस में करीना का रॉयल लुक देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी. इस ब्लू ड्रेस में करीना किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं.
 
अब करीना गोवा से वापस आ चुकी हैं. कल मुंबई एयरपोर्ट पर करीना और अमृता साथ में नज़र आई थीं. करीना और अमृता का यह अंदाज़ हर रोज़ देखने नहीं मिलता. दोनों एक साथ हंसते हुए एयरपोर्ट के बाहर निकलते हुए नज़र आ रही थी.
 
अगर दोनों स्टार की एयपोर्ट लुक की बात करें तो ब्लू-लायनेन बिजली के पैच का टॉप और ब्लैक स्कर्ट के साथ करीना ने डार्क ब्लड रेड लिप्स्टिक के साथ कैरी किया था, वहीं अमृता रेड एंड पिंक चेक्स ऑउटफिट में नजर आईं.

Tags

Advertisement