Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मेहसाना में दवाई बनाने वाली फर्जी कंपनी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

मेहसाना में दवाई बनाने वाली फर्जी कंपनी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

जिले के मंडाली गांव के पास सोमेश्वर इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित वेदिश फार्मा फैक्ट्री पर सीआईडी क्राइम की टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर यहां दूसरी कंपनी की ब्रांडेड दवा को बनाए जाने का पर्दाफाश किया है

Advertisement
  • May 13, 2017 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेहसाना: जिले के मंडाली गांव के पास सोमेश्वर इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित वेदिश फार्मा फैक्ट्री पर सीआईडी क्राइम की टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर यहां दूसरी कंपनी की ब्रांडेड दवा को बनाए जाने का पर्दाफाश किया है. CID क्राइम ने मौके से दो करोड़ रुपए का दवा बनाने का मुद्दामाल व कच्ची सामग्री जब्त की है.
 
फैक्ट्री मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ कॉपी राइट, ट्रेडमार्क उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. सीआईडी  क्राइम को कुछ समय पहले शिकायत मिली थी कि महेसाना जिले के मंडाली गांव में सोमेश्वर इंडस्ट्रीयल पार्क में स्थित वेदिश फार्मा कंपनी में अन्य कंपनी की ब्रांडेड दवाईयां बनाई जा रही थी. कॉपी राइट व ट्रेडमार्क का उल्लंघन हो रहा है.
 
 
शिकायत मिलने पर सीआईडी  क्राइम के एडीजीपी ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए. लंबी जांच के बाद सीआईडी  क्राइम के डिटेक्टिव पुलिस निरीक्षक दीपक मिश्रा की अगुवाई में टीम ने शुक्रवार को फैक्ट्री में छापा मारा. इस दौरान फैक्ट्री में दवाई के उत्पादन का काम चल रहा था.
 
बिना लाइसेंस की चल रही थी कंपनी
जांच करने पर फैक्ट्री में क्लोबेट जीएम आरसी सिम्बोल ट्रेडमार्क वाली स्किन दवाई की ट्यूब व इसमें उपयोग में ली जाने वाली सामग्री बरामद की गई. त्वचा रोगों में उपयोग में ली जाने वाली इस ट्रेडमार्क की ट्यूब के उत्पादन का लाइसेंस कंपनी के पास नहीं था. सीआईडी  क्राइम के पुलिस निरीक्षक दीपक मिश्रा के अनुसार कम्पनी में क्रीम बनाते समय अन्य कंपनी का लोगो एवं नाम का दुरुपयोग किया गया है.
 
 
दवाई के नमूने जांच के लिए भेजे गए
इस दवाई के नमूने एफएसएल में जांच के लिए भेजे गए हैं. साथ ही कम्पनी के मालिक महेसाना निवासी सचिन मनीष पटेल एवं अहमदाबाद निवासी जयेश मेहता को हिरासत में ले लिया है. दोनों के खिलाफ महेसाना जिले के लांघणज थाने में कॉपी राइट एक्ट व ट्रेडमार्क एक्ट उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक अन्य आरोपी मुंबई निवासी हसमुखलाल पटेल को वांछित घोषित किया गया है.

Tags

Advertisement