Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • ICAR AIEEA 2019 Schedule: आईसीएआर एआईईईए 2019 शेड्यूल, जानें एग्रीकल्चर फील्ड के सुनहरे करियर के बारे में

ICAR AIEEA 2019 Schedule: आईसीएआर एआईईईए 2019 शेड्यूल, जानें एग्रीकल्चर फील्ड के सुनहरे करियर के बारे में

ICAR AIEEA 2019 Schedule (आईसीएआर एआईईईए 2019 शेड्यूल): भारत के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटियों में एडमिशन के लिए प्रत्येक साल आईसीएआर एआईईईए टेस्ट आयोजित करता है. इस टेस्ट के जरिए एग्रीकल्चर कोर्सों में एडमिशन लिया जाता है. यहां जानिए इस साल आयोजित होने वाली एआईईईए टेस्ट के शेड्यूल के बारे में.

Advertisement
ICAR NET (II) 2018
  • January 22, 2019 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICAR AIEEA 2019 Schedule (आईसीएआर एआईईईए 2019 शेड्यूल):  इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR)प्रत्येक साल एक बार ऑल इंडिया इट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन फॉर अंडर ग्रेजुएशन (AIEEA) आयोजित करता है. ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन फॉर अंडर ग्रेजुएशन टेस्ट के जरिए भारत के अलग-अलग कृषि विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लिया जाता है. बारहवीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ पास कैंडिडेट इस टेस्ट में शामिल होते है. इस टेस्ट में बेहतर स्कोर कर आवेदकों को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का मौका मिलता है.

कृषि के क्षेत्र में तकनीक और शोध के बढ़ते दखल के बाद इस कोर्स की लोकप्रियता बढ़ी है. अब बड़ी संख्या में कैंडिडेट ऑल इंडिया इट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन फॉर अंडर ग्रेजुएशन टेस्ट की तैयारी करते है. बदलते दौर में एग्रीकल्चर फिल्ड में ग्रेजुएशन करना सरकारी नौकरी हासिल करने में काफी सहायक होता है. ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन फॉर अंडर ग्रेजुएशन टेस्ट की तैयारी करने वाले कैंडिडेटों के लिए यहां हम बता रहे है इस टेस्ट का पैटर्न और आयोजित किए जाने का संभावित डेट.

https://www.youtube.com/watch?v=-Oqmp3HIQWw

ऑल इंडिया इट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन फॉर अंडर ग्रेजुएशन (AIEEA)ऑनलाइन एप्लीकेशन – अप्रैल 2019 के तीसरे सप्ताह में AIEEA के आवेदन किया जाएगा.

ऑल इंडिया इट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन फॉर अंडर ग्रेजुएशन (AIEEA)आवेदन शुल्क- ऑल इंडिया इट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन फॉर अंडर ग्रेजुएशन में आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जबकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होता है.

ऑल इंडिया इट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन फॉर अंडर ग्रेजुएशन (AIEEA) आवेदन की आखिरी तिथि- अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक AIEEA के लिए आवेदन किया जाएगा.

आईसीएआर एआईईईए 2019 (AIEEA) एडमिट कार्ड (ICAR AIEEA 2019 Admit card)- AIEEA टेस्ट का एडमिट कार्ड मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाता है.

आईसीएआर एआईईईए 2019 परीक्षा (ICAR AIEEA 2019 Exam)- मिली जानकारी के अनुसार इस साल एआईईईए की परीक्षा 12 मई को आयोजित होगी.

आईसीएआर एआईईईए 2019 रिजल्ट (ICAR AIEEA 2019 Results)- जून के दूसरे सप्ताह में इस टेस्ट का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

ऑल इंडिया इट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन फॉर अंडर ग्रेजुएशन (AIEEA) काउसलिंग- एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन के लिए काउसलिंग जून के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा.

UPSC Civil Services 2019 Schedule: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 (IAS) का पूरा शेड्यूल, जानें कब होगी प्री और मेन्स की परीक्षा 

RRB JE Recruitment 2019: आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, जानें कैसे होती है जेई की परीक्षा 

Tags

Advertisement