नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैनसुई ने अपना नया स्मार्टफोन होराइजन 2 लॉन्च कर दिया है, आप भी अगर नए स्मार्टफोन को खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है.
इस स्मार्टफोन में MiraVision डिस्पले दी गई है, कंपनी ने साथ ही इस बात का दावा किया है कि ये डिस्प्ले फोन की तस्वीर और वीडियो क्वालिटी को भी बढ़ाता है.
Sansui Launched Horizon 2 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2450mAh की बैटरी दी गई है.
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.
इस डिस्प्ले की खास बात ये है कि ये फोन में बैटरी की खपत नहीं करता. बता दें कि ये स्मार्टफोन 15 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन रोज गोल्ड और सिल्र ग्रे वेरिएंट में उपलब्ध होगा. बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 4999 रुपए तय की है.