Lord Hanuman Tuesday Tips: मंगलवार के इन उपायों से दूर होगी पैसों की किल्लत, बरसेगी हनुमान जी की कृपा

Lord Hanuman Tuesday Tips: मंगलवार के दिन बजरंगबली हनुमान जी की पूजा अराधना की जाती है. काफी लोग इस दिन हनुमान जी के नाम का व्रत भी करते हैं. माना गया है मंगलवार के दिए किए जाने वाले कुछ असरदार उपायों से धन की प्राप्ति होती है और जीवन की परेशानियां दूर हो जाती है.

Advertisement
Lord Hanuman Tuesday Tips: मंगलवार के इन उपायों से दूर होगी पैसों की किल्लत, बरसेगी हनुमान जी की कृपा

Aanchal Pandey

  • January 21, 2019 11:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बजंरगबली हनुमान जी का पूजन विशेष रूप से मंगलवार के दिन किया जाता है. मंगलवार को हनुमान जी के व्रत का भी विधान है. मान्यता है कि अगर आप मंगलवार को धन प्राप्ति से जुड़े उपाय करते हैं तो लाभ जरूर मिलता है. सबसे बड़ी बात कि इन उपायों को करने में किसी तरह का कोई पैसा खर्च नहीं होता. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ असरदार उपाय जिन्हें अपनाकर आपके जीवन से आर्थिक संकट दूर हो जाएगा और बजरंगबली की कृपा आपके ऊपर बरसेगी.

मंगवार के दिन घर के किसी भी निकट हनुमान मंदिर में जाकर नारियल चढ़ाएं. मंगलवार के दिन ऐसा करना काफी शुभ माना गया है. इसके साथ ही मंगलवार के दिन खाना खाने से पहले गाय माता के लिए रोटी जरूर निकाल लें. ऐसा करना शुभ होगा और भगवान की कृपा आप पर बरसेगी. मंगलवार का दिन गणपति बप्पा गणेश जी से भी जोड़कर देखा जाता है इसलिए अगर मनोकामना को पूरा करना चाहते हैं तो गणेश जी पर इस दिन लाल रंग की मिठाई, लाल वस्त्र, लाल रंग के फूल चढ़ाएं.

अगर चाहते हैं कि आपकी आर्थिक कामना पूर्ण हो तो लगातार 5 मंगलवार किसी देवी मंदिर में जाकर ध्वज पताका जरूर फहराएं. इसके साथ ही अगर धन लाभ चाहते हैं तो मंगलवार के दिन केसर, तांबा, कस्तूरी, शहद, लाल गुलाब का फूल, लाल कनेर, मसूर की दाल, लाल मिर्च और लाल पत्थर आदि चीजों का दान जरूर करें. इन उपायों को करने से बजरंगली की कृपा बरसेगी और आपके जीवन की सभी संकट दूर हो जाएंगे.

Sankashti Chaturthi Date 2019: जानें कब मनाई जाएगी भगवान गणेश को समर्पित संकष्‍टी चतुर्थी, यहां देखें पूरा कैलेंडर और पूजा विधि

Business Succes Tips: कारोबार के ये असरदार टोटके खोल देंगे बंद किस्मत का ताला, छप्पड़ फाडकर बरसेगा पैसा

Tags

Advertisement