BJP विधायक की दबंगई, डूबा हुआ पैसा वसूलने के लिए BBA छात्र को करवाया गिरफ्तार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पार्टी विधायकों को कितना भी शालीनता का पाठ पढ़ा ले, लेकिन विधायक सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. इस तरह सत्ता का नशा बुलंदशहर के खुर्जा (सु) सीट के विधायक के सिर चढ़कर बोल रहा है.

Advertisement
BJP विधायक की दबंगई, डूबा हुआ पैसा वसूलने के लिए BBA छात्र को करवाया गिरफ्तार

Admin

  • May 13, 2017 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बुलंदशहर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पार्टी विधायकों को कितना भी शालीनता का पाठ पढ़ा ले, लेकिन विधायक सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. इस तरह सत्ता का नशा बुलंदशहर के खुर्जा (सु) सीट के विधायक के सिर चढ़कर बोल रहा है. खुर्जा के विधायक बिजेन्द्र खटीक ने आठ साल पर एक जमीन को खरीदने के मामले में डूबे  दो लाख को वसूलने के लिए जमीन के मालिक के बेटे को गिरफ्तार करवा दिया है. गिरफ्तार युवक बीबीए का छात्र है.
 
मामला बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र का है. खुर्जा के बीजेपी विधायक विजेन्द्र खटीक के पिता हरीया ने आठ साल पहले गांव उस्मापुर निवासी धर्मवीर से 200 गज के प्लाट को खरीदने के लिए 2 लाख रूपए ब्याना दिया था और 11 महीने का समय मांगा था. लेकिन बीजेपी विधायक के पिता हरीया 11 महीने में प्लाट को नही खरीद सकें. इस वजह से ब्याने की दी गई रकम 2 लाख रूपए डूब गए. 
 
विधायक को यह बात रास नही आई और आठ साल बाद बीजेपी के टिकट से विधायक बनने के बाद विजेन्द्र खटीक ने धर्मवीर से 2 लाख रूपए वापिस करने का दबाव बनाने लगे. विधायक जी ने अपनी दबंगई दिखाते हुए धर्मवीर के बेटे केशव को खुर्जा नगर पुलिस से पकडवा दिया. जिस कारण केशव का आज बीबीए का पेपर भी छूट गया.
 
इस पूरे मामले की एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस ऑडियो में बीजेपी विधायक विजेन्द्र खटीक और जमीन के मालिक धर्मवीर के बेटे योगेश से बात-चीत है. इस ऑडियो में विधायक केशव को पुलिस से उठवाने और धर्मवीर को भी उठवाने की धमकी दे रहे हैं.

Tags

Advertisement