नई दिल्ली: जब बात सरहद पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने और देश के अंदर नक्सलियों को खत्म करने की आती है तो जवानों की सबसे बड़ी ताकत उनका हथियार होता है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों की इस सैन्य ताकत में इजाफा करने जा रहे हैं.
अभी तक कई हथियारों के विदेशों से खरीदा जाता था लेकिन अब भारत ने इन्हें देश में बनाने का फैसला लिया है. इजराइल से मिलने वाली ऐसी पांच बंदूकों को देश में बनाने का काम शुरू किया जाने वाला है. जिससे इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की ताकत और बढ़ेगी.
इन बंदूकों का निर्माण मध्यप्रदेश के मालनपुर में होगा. मालनपुर में इसी महीने फैक्ट्री को खोला गया है. ये देश की पहली छोटे हथियार बनाने वाली फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में आर्म्ड फोर्सेज को मिलने वाली गनों को बनाया जायेगा. आर्म्ड फोर्सेज को मिलने वाली इन गनों को भारतीय की पुंज लॉयड और इजराइल की वेन इंडस्ट्रीज मिलकर बनायेंगी.
(वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो)