Advertisement

गुरु मंत्र: घर में सीलन से क्या होता है नुकसान ?

घरों में अक्सर सीलन की समस्या होती रहती है.सीलन दीवारों में लीक होने की वजह से आती है लेकिन क्या आपको पता है घर में सीलन आने के साथ-साथ घर में परेशानी भी आती है और दुर्भाग्य आता है.

Advertisement
  • May 13, 2017 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: घरों में अक्सर सीलन की समस्या होती रहती है.सीलन दीवारों में लीक होने की वजह से आती है लेकिन क्या आपको पता है घर में सीलन आने के साथ-साथ घर में परेशानी भी आती है और दुर्भाग्य आता है.
 
इसके लिए घर पर मौजूद सामान के साथ आप ऐसे दोष को कम कर सकते हैं. घरों में सीलन आना ग्रहों की दशा खराब होने का भी कारण है. जिसमें मंगल और फाइवर से मंगल शांत हो जाता है. दूध-शहद से कम होंगे शनि के प्रभाव. 
 
घर के सामान कैसे दुर्भाग्य बढ़ाते हैं, घर में सीलन से क्या होता है नुकसान, दूध-शहद से कैसे कम होंगे शनि के प्रभाव, सेहत के लिए क्यों जरूरी हैं मसाले, घर की नाकारात्मक ऊर्जा कैसे होगी दूर आपको बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में.

Tags

Advertisement