नई दिल्ली. आप सरकार दिल्ली में आम आदमी कैंटीन शुरू करेगी, जिसमें लोगों को 10 रुपए के अंदर गुणवत्ता पूर्ण, स्वच्छ और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली डायलॉग कमीशन (डीडीसी) की तरफ से पेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने बताया कि तमिलनाडु और ओडिशा […]
नई दिल्ली. आप सरकार दिल्ली में आम आदमी कैंटीन शुरू करेगी, जिसमें लोगों को 10 रुपए के अंदर गुणवत्ता पूर्ण, स्वच्छ और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली डायलॉग कमीशन (डीडीसी) की तरफ से पेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
इसके उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने बताया कि तमिलनाडु और ओडिशा में इस पर शोध कराए जाने के बाद इस मॉडल को तैयार किया गया, जहां ऐसे कैंटीन संचालित हैं. उन्होंने हालांकि, इस परियोजना में खर्च होने वाली धनराशि का खुलासा नहीं किया.
खेतान ने कहा, ‘अगले एक दो महीने में कैंटीन शुरू करने की हमारी योजना है. पहले चरण में हम अस्पतालों, औद्योगिक इलाके, कॉलेज तथा वाणिज्यिक केंद्रों में आम आदमी कैंटीन शुरू करेंगे.’ कैंटीन का संचालन खाद्य तथा आपूर्ति विभाग करेगा.
देशभर में सस्ता पर दिल्ली में महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 2 रुपए 78 पैसे और डीजल 1 रुपए 83 पैसे महंगा हो गया है. केजरीवाल कैबिनेट ने डीजल पर 4 फीसदी और पेट्रोल पर 5 फीसदी वैट लगाया है.
IANS