नई दिल्ली : शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा-आराधना की जाती है, हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताएंगे कि आज के दिन ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें खरीदना नहीं चाहिए.
हम शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कभी कभार कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे वह रुष्ट हो जाते हैं. नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें ताकि आपकी भी जिंदगी में कभी दुखों का साया न मंडराने लगे.
क्या न खरीदें
1) शनिवार के दिन कभी लोहा नहीं खरीदना चाहिए.
2) आज के दिन नमक खरीदने से घर में दरिद्रता आती है.
3) ध्यान रहे कि आज के दिन सरसो का दिन किया जाता है लेकिन कभी भी सरसो का तेल या सरसो के दाने नहीं खरीदे जाते.
4) शनि देव पर काली उड़द चढ़ाई जाती है, इसी कारण ऐसा माना जाता है कि आज के दिन काली उड़द नहीं खरीदना नहीं चाहिए.
5) काले कपड़े या काले जूते खरीदने के लिए शनिवार के दिन का चुनाव न करें.