यूपी में मामूली कहासुनी के बाद एसडीएम ने डंडे से की लेखपाल की पिटाई

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एसडीएम पर लेखपाल की पिटाई करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक नौगढ़ तहसील ईकाई के अध्यक्ष कृष्णभूषण द्विवेदी का आरोप है कि एसडीएम विनीत पांडे ने उनकी पिटाई कर दी जिससे उनका हाथ टूट गया.

Advertisement
यूपी में मामूली कहासुनी के बाद एसडीएम ने डंडे से की लेखपाल की पिटाई

Admin

  • May 12, 2017 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एसडीएम पर लेखपाल की पिटाई करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक नौगढ़ तहसील ईकाई के अध्यक्ष कृष्णभूषण द्विवेदी का आरोप है कि एसडीएम विनीत पांडे ने उनकी पिटाई कर दी जिससे उनका हाथ टूट गया. 
 
 
जानकारी के मुताबिक तीन दर्जन से ज्यादा लेखपालों का ट्रांस्फर और दो लेखपालों को सस्पेंड किए जाने और बिना जांच के उनपर केस दर्ज कराने की शिकायत को लेकर लेखपाल धरना दे रहे थे. इस बीच लेखपाल संघ इकाई के अध्यक्ष अपने कुछ साथियों के साथ एसडीएम ऑफिस उनसे बात करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस बीच एसडीएम और तहसील अध्यक्ष के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद एसडीएम ने डंडे से तहसील अध्यक्ष पर डंडे से हमला कर दिया जिसमें उनके बाएं हाथ की कलाई टूट गई. 
 
इस घटना को लेकर पूरे जिले के लेखपालों का गुस्सा फूट पड़ा है. आरोपी एसडीएम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है. 

Tags

Advertisement