Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saumya Tandon New Born Baby Name: सौम्या टंडन ने अपने न्यूबोर्न बेबी के नाम रखने की फैन्स से मांगी मदद, बोले- तैमूर रख दो

Saumya Tandon New Born Baby Name: सौम्या टंडन ने अपने न्यूबोर्न बेबी के नाम रखने की फैन्स से मांगी मदद, बोले- तैमूर रख दो

Saumya Tandon New Born Baby Name: सीरियल भाबीजी घर पर में गौरी मैम किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू बोर्न बेबी के नाम रखने के लिए अपने फैन्स से मदद मांग रही हैं. इन्होंने अपने बेबी की पहली झलक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बेबी का नाम रखने का सुझाव मांगा है. फैंस ने अलग-अलग तरह के नाम सौम्या को सुझाव में बताए हैं.

Advertisement
Saumya Tandon New born baby Name
  • January 21, 2019 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:हिन्दी सीरियल भाबीजी घर में काम करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपने फैन्स से अपने न्यू बोर्न बेबी के नाम रखने की मदद मांगी है. सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी की फोटो शेयर करके ये सुझाव मांगा है.बेबी की पहली झलक शेयर करते हुए सौम्या ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मेरे लिटिटल मंचकिन को नाम की जरुरत है और हम बेबी का नाम नहीं सोच पा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा की अगर वह अपका सुझाया गया नाम को चुनती हैं तो मेरा छोटा सा प्रिंस आपको एक गिफ्ट देगा.

सौम्या ने इस पोस्ट को लिखने के साथ अपने बेबी के नाम का सुझाव मांगते हुए यह भी लिखा कि नाम छोटा होना चाहिए और जो भी नाम सुझाव में दिया जाए उसका एक अर्थ होना चाहिए. इस पोस्ट को लिखने के बाद सौम्या के फैन्स ने बेबी के लिए की नामों का सुझाव भी दिया है. इस फोटो के नीचे फैन्स ने रायन, अर्श, नाविद, आदिल, जेन, अविवित, गुरित, अक्ष जैसे नामों का सुझाव दिया है.

https://www.instagram.com/p/Bs4IiZKF8aC/

सौम्या टंडन को अपने बेबी के लिए अलग-अलग तरह के नाम का सुझाव मिला है. यही नहीं कई लोगों ने बेबी का नाम तैमूर और मजाक के अंदाज में विभूति भी रखने की सलाह दी है.सौम्या ने बेबी को जन्म देने के चलते काफी दिनों से सीरियल से दूरी बना रखी है. इससे पहले इन्होंने अपने पति के साथ बेबी को दिखाते हुए इस खूशखबरी को अपने फैन्स के बीच में सांझा की थी.

Saumya Tandon Baby Boy Photo: भाबीजी घर पर है फेम सौम्या टंडन ने शेयर की बेटे की पहली फोटो

Saumya Tandon Baby Bump Photo: भाभी जी घर पर हैं कि अनीता भाभी सौम्या टंडन ने शेयर की अपने बेबी बंप की फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=0BBqTjzrZDU

 

Tags

Advertisement