नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के 52वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाई. टीम की ओर से ओपनर करुन नायर ने सर्वाधिकर 64 रनों की पारी खेली. नायर ने कुल 45 गेंद का सामना किया जिसमें 9 चौके शामिल हैं.
करुन नायर ने जड़ा अर्धशतक
दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज करुण नायर एक छोर पर मोहड़ा संभाले हुए हैं. करुन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक भी पूरी किया. करुन नायर फिलहाल 53 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहले ही ओवर में लगा पहला झटका
दिल्ली की ओर से ओपनिंग करने आये संजू सैमसन का टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाएं, पहले ओवर की अंतिम गेंद पर स्टोक्स के हाथों रन आउट किए गए. संजू केवल 2 रन के स्कोर पर चलता बने. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी 4 गेंद में 3 रन बनाकर उनादकट की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट किए गए.
पुणे के लिए जीत जरूरी
आज का मैच दिल्ली के लिए ज्यादा जरूरी नहीं है जितना पुणे की टीम के लिए है. दिल्ली अगर यह मैच हार भी जाती है तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. दूसरी ओर पुणे की टीम आज का मैच जीतती है तो प्लेऑफ के लिए टिकट पक्का हो जाएगा. इसलिए पुणे के लिए जीत जरूरी है.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम
अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, डैनियल क्रिश्चियन, मनोज तिवारी, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, एडम ज़ांपा शामिल हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम
जहीर खान (कप्तान),संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्लोन सैमुअल्स, कोरी एंडरसन, शाहबाज नदीम, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा शामिल हैं.