इस विस्फोट में कम से कम 25 की मौत की खबर है जबकि इस विस्फोट में सीनेट उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी समेत 35 लोगों से अधिक के घायल होने की खबर है
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत मुस्तंग में शुक्रवार को बड़ा धमाका हुआ है. इस विस्फोट में कम से कम 25 की मौत की खबर है जबकि इस विस्फोट में सीनेट उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी समेत 35 लोगों से अधिक के घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि ये धमाका मस्तुंग में डिप्टी चेयरमैन सीनेट हैदरी के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. पाक मीडिया के मुताबिक हैदरी अपने साथियों के साथ मस्जिद के बाहर निकल रहे थे तभी धमाका हुआ.
Death toll in Mastung(#Balochistan) blast rises to 25: Pak media
— ANI (@ANI_news) May 12, 2017
धमाके की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की इलाज के लिए नजदीक अस्पतालों में भर्ती किया गया है. पाकिस्तान पुलिस के कहा है कि यह धमाका बहुत बड़ा था इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. बताया जा रहा है कि हमले की जगह बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 50 किमी दूर स्थित है, पुलिस पूरे इलाकों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.