Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल-सोनिया को HC से बड़ा झटका, नेशनल हेराल्ड केस में अब आयकर विभाग करेगा जांच

राहुल-सोनिया को HC से बड़ा झटका, नेशनल हेराल्ड केस में अब आयकर विभाग करेगा जांच

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में कड़ा रुख अपनाते हुए अब आयकर विभाग को जांच की अनुमति दे दी है.

Advertisement
  • May 12, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में कड़ा रुख अपनाते हुए अब आयकर विभाग को जांच की अनुमति दे दी है.
 
अब आयकर विभाग यंग इंडिया कंपनी में सोनिया और राहुल की हिस्सेदारी की जांच करेगा. विभाग कंपनी के खातों में कथित हेराफेरी की जांच करेगा. बता दें कि यंग इंडिया कंपनी में सोनिया और राहुल की हिस्सेदारी है.
 
वहीं हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद अब खबर आ रही है कि गांधी परिवार इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख अपना सकता है. बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में अर्जी दाखिल की थी और कहा था कि सोनिया गांधी ने परिवार के साथ मिलकर साजिश रही थी.
 
ये है मामला
बता दें कि सुब्रमण्यन स्वामी का आरोप है कि गांधी परिवार हेराल्ड की प्रॉपर्टीज का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है. जिसके चलके इस आरोप को लेकर वो 2012 में कोर्ट में चले गए. इसके बाद 2014 में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा मोतीलाल वोरा, सुमन दूबे और सैम पित्रोदा को समन जारी कर पेश होने के आदेश दिए तब से मामला कोर्ट में चल रहा था.

 

Tags

Advertisement