UP Inspector Suspended After Viral Video: उत्तर प्रदेश में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां यूपी पुलिस के कोतवाल के सामने एक बुजुर्ग महिला हाथ जोड़ती दिख रही है.
लखनऊ. UP Inspector Suspended After Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस के कोतवाल की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल वीडियो में एक 75 वर्षीय महिला बुजुर्ग महिला कोतवाल के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती नजर आ रही हैं. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाने का है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया है.
इस मामले में लखनऊ एसएसपी ने कोतवाल को लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही पीजीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक को गुडम्बा थाने ट्रांसफर कर दिया गया है. पीजीआई थाने की जिम्मेदारी अब विकास कुमार पांडेय को सौंप दी गई है.
https://twitter.com/isunilyadav_/status/1086802488567701509
Hud Hud Dabangg Dabangg Dabangg Dabangg…
The elderly woman is seen begging inspector at Lucknow's Gudamba PS to register an FIR in the death of her son.https://t.co/Usayo4Ok00— Mohammed Zubair (@zoo_bear) January 19, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुडम्बा थाना क्षेत्र के पैकरामऊ के पास पुलिस और वन विभाग की शह पर बिना लाइसेंस संचालित मिनाक्षी पैनल फैक्ट्री में शुक्रवार को एक मजदूर की मृत्यु हो गई थी. बेटे की मौत से दुखी बुजुर्ग महिला थाने में गुहार लगाने पहुंचे थे. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने कोतवाल के सामने हाथ जोड़े, पैर पकड़े. इस वाक्ये का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले की जांच एएसपी अभिषेक वर्मा को सौंपी गई है.
प्लाईवुड फैक्ट्री में खराब मशीन का शिकार बने आकाश यादव की मां हाथ जोड़कर प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगा रही थी. वहीं वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोतवाल अपने सिर पर हाथ रखे कुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं.