Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Total Dhamaal Trailer Release Date: टोटल धमाल मचाने के लिए हो जाइए तैयार, कल रिलीज होगा फिल्म का पहला ट्रेलर

Total Dhamaal Trailer Release Date: टोटल धमाल मचाने के लिए हो जाइए तैयार, कल रिलीज होगा फिल्म का पहला ट्रेलर

Total Dhamaal Trailer Release Date: अजय देगवन की फिल्म टोटल धमाल का कल ट्रेलर रिलीज होगा. इस फिल्म में अजय देगवन के साथ -साथ अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख के साथ माधुरी दीक्षित नजर आएंगे. ट्रेलर रिलीज से पहले इस फिल्म के पोस्टर भी रिलीज हो चके हैं.

Advertisement
Total Dhamaal Trailer Release Date
  • January 20, 2019 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म टोटल धमाल का कल ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इसकी जानाकारी इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.रितेश ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि अगर करना है टोटल धमाल तो कल देखो हमारा ट्रेलर बेमिसाल लिखा.थोड़ी देर पहले शेयर की गई पोस्ट में अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख के साथ माधुरी दीक्षित नजर आ रहे हैं.इस पोस्ट में जंगलों के अदंर ये सारे सितारें झांकते हुए नजर आ रहे हैं.इस पोस्ट को काफी संख्या में दर्शक देख चुके हैं.

फिल्म टोटल धमाल  का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है.  इस पोस्टर में अजय देगवन शेर के साथ नजर आ रहे थे  जिसे काफी संख्या में पसंद  भी किया गया था. धमाल सीरीज की तीसरी में टोटल धमाल को शामिल किया गया है.  इससे पहले इसकी दो सीरिज में भी दर्शक हसंते-हसंत लोट-पोट हो गए  थे. इस बार भी हंसी के ठहाके लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाइए. 

https://www.instagram.com/p/Bs2DCLyB7n2/

टोटल धमाल में काम करने के लिए पहली बार हॉलीवुड की एनिमल एक्ट्रेस क्रिस्टल को शामिल किया गया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 22 जनवरी को दस्तक देगी. यह फिल्म  फॉक्स स्टार स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स, अशोक ठाकरिया, इंद्र कुमार, श्री अधिकारी ब्रदर्स और कुछ अन्य निर्माता कंपनी के बैनर तले बनी है.  इस फिल्म के रिलीज होने के बाद यह तय होगा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल मचा पाती है. 

Ajay Devgan Ramp Walk With Lion: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने असली शेर के साथ किया रैंप वॉक, देखें फोटो

Total Dhamaal Latest Poster: टोटल धमाल ट्रेलर रिलीज से पहले नए पोस्टर में अजय देवगन- माधुरी दीक्षित के साथ पूरी कास्ट का दिखा मस्त अंदाज

https://www.youtube.com/watch?v=SCrcZ2aQHz0

 

Tags

Advertisement