फ्रांस में भारत के नए राजदूत होंगे विनय मोहन क्वात्रा

नई दिल्ली: वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा को फ्रांस में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि विनय भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं.  इनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा उम्मीद है कि विनय […]

Advertisement
फ्रांस में भारत के नए राजदूत होंगे विनय मोहन क्वात्रा

Admin

  • May 11, 2017 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा को फ्रांस में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि विनय भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. 

इनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा उम्मीद है कि विनय क्वात्रा जल्द ही अपनी इस जिम्मेदारी को संभाल लेंगे. 
 
बता दें कि विनोद क्वात्रा साल 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. वो अब राजदूत का पद संभालेंगे. बता दें कि क्वात्रा यहां से रिटायर हो रहे हैं. 
 
गौरतलब है कि विनोद क्वात्रा के पास खासा अनुभव है. उनके पास कई इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन्स के साथ काम करने का भी अनुभव है. इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ भी काम किया है. 
 
इतना ही नहीं, उन्होंने चीन और अमेरिका में भारतीय राजनयिक मिशनों में भी सेवा की है. और उन्होंने विदेश मंत्रालय में आतंकवाद विरोधी प्रभाग के संयुक्त सचिव प्रभारी की भी भूमिका निभाई है.

Tags

Advertisement